शुक्रवार, 21 मार्च 2014
इंटरनेट का जन्मस्थान
29 Oct. 1969 मेँ इंटरनेट का जन्म हुआ था । इस दिन जिस जगह से मात्र 2 शब्दोँ वाला प्रथम इंटरनेट मेसेज भेजा गया वहाँ आजकल एक इंटरनेट लेवोरेटरी चल रहा हे । दो शब्दोँवाला मेसेज भेजने के वाद इंटरनेट ठप हो गया था । केलिफोर्निया युनिवर्सिटी के रुम नं. 3420 मेँ स्टाक नेँ 45 वर्ष पहले लोस एंजलस मेँ स्थित स्टेनफोर्ड युनिवर्सिटी स्टाफ के साथ कम्युनिकेशन किया था । इसमेँ SDS - Sigma 2 कम्प्युटर का इस्तेमाल किया गया था । रेफ्रीजरेटर आकार के मशीन नेँ प्रथम मेसेज स्टोर करके भेजा था । इस मशीन को इंटरनेट का जन्मस्थल कहेँ तो शायद ठिक रहेगा क्युँ कि इंटरनेट नेँ पहला श्वास यहाँ लिया था .। इंटरनेट कि आइडिया उन दिनोँ के कोम्प्युटर सायन्टीस्ट लीओनोर्ड क्लीनरॉक के मगज से आया था । जो प्रथम मेसेज ‘log in ’ था लेकिन 'न्द और ‘O’ भेजने के बाद सिस्टम ठप्प हो गया और एक घंटे बाद कोम्प्युटर फिर से चालु हो गया था । इसके बाद दोनोँ सेँटरोँ के बीच कायमी लिँक बनाया गया जिसे हम लोग आजकल इंटरफेस मेसेज कहते हे और डिसेम्बर 1969 तक ऐसे चार लिँक बनाया गया था ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें