गुरुवार, 17 अप्रैल 2014
गरबा के रंग बिन गुजरातीओँ के संग B-)
मोदी जी नेँ हाल ही मेँ India tv मेँ आये एक महिला के प्रश्न पर कहा था कि आप गुजरात मेँ अक्टोबर नभेम्बर मेँ आयेँ और देखियेगा रात के 1.00 बजे भी लड़कियाँ गरबा खेलते मिलेगेँ या अंधेरे सड़कोँ पर अकेली जाते हुए मिलेगेँ । मैनेँ गुजरात के 6 सहरोँ मेँ लगभग 8 साल बिताया और गरबा क्या हे ये मुझे अछी तरह से मालुम हे । आपको एक बात बता दुँ ,,, आप कभी गुजरात मेँ गरबा के समय जायेँ तो देखियेगा जहाँ जहाँ गरबा हो रहा होता है वहाँ सुरक्षा के लिये खास लोग डंडे लेकर मौजुद रहते है और हर नाके पर एक चौकिदार या पहरेदार मिलजायेगा जिसके पास बंदुक आदि रहता हे। वे कोई सरकारी लोग नहीँ उन कन्याओँ के भाई अथवा रिस्तेदार होतेँ है । मतलब अगर आपने गलति से भी गलति किया तो आपकि खैर नहीँ हाँ !:-O B-) ;-) ! गुजरात मेँ गरबा खेलाजाता है और आदिवासी भी इसतरह नाचते गाते और पीते पिलाते हे । आदिवासीओँ मेँ ज्यादातर विवाह इन नाचगानोँ मेँ तय होता हे ठिक उसी तरह गरबा मेँ भी लड़का लड़कि को पसंद करता हे और फिर कुछदिन बाद शादी ! अबतक आप ये पढ़कर गुजरातीओँ से जलने लगे होँगेँ कि यार हमारे यहाँ ऐसा होता तो मेँ भी एक आद लड़किओँ को आराम से पटा लेता :-P :-P :-D! ! ! गरबा मेँ झुमते लड़किओँ को देखने का मज्जा हि कुछ और है और इस अवसर का लुफ्त उठाने के लिये दुसरे राज्योँ से आये हुये मजदुर अकसर वहाँ जाते है जहाँ गरवा हो रहा होता हे , मुझे देखने से कोई परहेज नहीँ पर वो जिस अंदाज मेँ उन लड़किओँ देखते है जैसे कोई भुका सामने खाना देखकर होता हे । दुसरोँ के वहू वेटिओँ को देखकर अपने जिभ से लार टपकनेँ मेँ क्या फायदा बहतर होगा ये लोग भी इनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर नाचेँ ;-) :-) ! गरबा मेँ नाचने के लिये गुजरातीओँ को कोई अभ्यास करने कि जरुरत हि नहीँ है क्युँ कि गुजरात मेँ हर किसी के शादी मेँ लोग गरबा करते है । जैसे वीर अपने मा के उदर से ही सिखके आते कि कैसे चक्रव्युह तोडना हे कैसे तलवार और घोड़ा चलना हे ठिक उसी प्रकार हर गुजराती अपने माता के गर्भ मेँ ही गरबा खेलखेल कर आखिर मेँ जन्म लेता हे :-O :-O :-P ! अब क्युँ आप लोगोँ नेँ गरबा के बारे मेँ इतना सब पढ़लिया हे आपको भी गरबा देखने का मन कर रहा होगा तो देर किस बात कि गुजरात आपको स्वागत करने के लिये चमकता हुआ तैयार है । :-P :-P B-)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें