लेपटोप और स्मार्टफोन तथा टेवलेट के वजह से डेस्कटॉप प्रड़ोक्ट्स कि मांग कम हुई हे । आज भी कुछ अफिस और प्राय घरोँ मेँ डेस्कटॉप कंम्प्युटर का ही इस्तेमाल होता है और ये ट्रेन्ड सायद चार पांच साल चलगे । नये कोम्प्युटर के आ जाने से आज भले कोई डेस्कटॉप को प्राधान्य न दे रहा हो परंतु एक वक्त था जब कोम्प्युर मतलब डेस्कटॉप को ही माना जाता था । डेस्कटॉप ही कोम्प्युटर की प्रारभं है पर क्युँ की अब नये टेक्नोलोजी नेँ डेस्कटॉप को लोकप्रियता मेँ पछाड़ दिया हे लगता हे बहुत जल्द इसकी भी टाईपराईटर जैसा हाल होगा । लोगोँ को अब कोम्प्युटर पर जॉबवर्क, पेजमेकींग या डेटाएन्ट्री की वर्क करना हे तो वो लेपटोप का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हे ।
जेनीथ जैसे कंपनीओँ ने डेस्कटॉप के बदले मोबाईल पर इन्टरनेट ओपरेट करते लोगोँ को टार्गेट बनाकर प्रड़ोक्ट बनाने लगे है । डेस्कटॉप बनानेवाली कंपनी मोनीटर,सीपीयु आदि कंपनीओँ ने इसमेँ कुछ बदलाब करके मार्केट मेँ टिके रहने के लिये प्रयास किया था परंतु इन सबके बावजुद अब कहना पड़ेगा की शायद डेस्कटोप का सूरज डुबने वाला हे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें