गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

तुंगास्का मेँ हुआ था सबसे रहस्यमय धमाका ....

रशिया के निर्जन तुंगाश्का प्रांत पर 1908 मेँ एक ब्लास्ट हुआ था .उन दिनोँ टेक्नोलोजी और सवुत के आधार पर ब्लास्ट कैसे हुआ था यह जानने के लिये जांच दल भेजा गया था , परंतु उस समय कुछ खास पता न चलसका . 108 साल वाद आज भी तुंगास्का मेँ कैसे ब्लास्ट हुआ था इस प्रश्न का उत्तर नहीँ मिल पाया हे । रशिया का ज्यादातर हिस्सोँ मेँ वर्फ गिरता हे निर्जन हे । ऐसा हि एक प्रदेश तुंगास्का हे जिसे दुनिया मेँ वहुत कम लोग जानते हे . 1908 ૩0 जुन का दिन तुंगास्का प्रदेश के लिये ऐतिहासिक बन गया . सुबह के 5:38 बजे विस्फोट हुआ और आधे दुनिया मेँ आवाज गुंज उठा . दुर दुर दक . 5 रिक्टर स्केल का भुकंप अनुभव हुआ था । 65 किलोमिटर विस्तार मेँ मकानोँ के काँच भी टुटगया । रशिया से दुर लंडन मेँ सबेरा होनेवाला था पर विस्फोट के प्रकाश से विजली गिरी हो ऐसा प्रकाश छा गया । धमाका रशिया के तुंगास्का प्रांत स्थित वानावारा ग्राम कि उत्तर दिशा मेँ हुआ था परंतु तत्काल वहाँ पहचँना आसान नहीँ था । पहला विश्वयुद्ध शुरु हो गया था इसलिये रशिया नेँ इस पर खास ध्यान नहीँ दिया । फिर भी रशिया का सेन्टपिटर्सवर्ग सहर के म्युजियम क्युरेटर लियोनिद कुलिक नेँ इस धमाके का जाँच करने के लिये तुंगास्का सहर के एपी सेँटर मेँ पहचंगये ।तबतक इस दुर्घटना को 19 वर्ष बीत चुका था, यह जगह निर्जन होने के कारण जैसा था वैसा रहा । 20 Sq Km एरिया मेँ पेड़ पौधे जलगया था . लेकिन विस्फोट के केंद्र मेँ सारे वुक्ष सुरक्षित थे । वाद मेँ वैज्ञानिको नेँ हिसाव करके अंदाज लगाया कि कुल 2150 Sq km विस्तार मेँ 8 करोड वृक्ष जलगया था । यहाँ कोइ उलका गिरा था ? या एलियन आये थे ?या रशिया नेँ यहाँ अणु परिक्षण किया था ? कोई अनजाना हमला था ? या फिर ब्लेकहोल या सूरज से आया लेसर किरोणोँ के वजह से ऐसा हुआ था ? इन एक भी सवालें का सटिक उत्तर नहीँ मिलता । हालांकि सारे वैज्ञानिक आंशिक रुप से मानते हे कि शायद यहाँ कोई लघुग्रह गिरा था । तुंगास्का पर अनेक वास्तविक तो अनेक काल्पनिक पुस्तकेँ लिखेँ जा चुके हे , काहानी ,कार्टुन, टिवि सिरियल ,कमिक्स और फिल्मोँ मेँ भी इस दुर्घटना को स्तान मिला हे । अब 2014 मेँ तुंगास्का के नाम से एक साईन्स फ्रिक्सन मुवि भी रिलीज हो रहा हे ,पृथ्वी पर कई विस्फोट हुए लेकिन पिछले सदी मेँ हुआ यह सबसे रहस्य मय धमाका तुंगास्का मेँ हुआ था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें