बुधवार, 18 जून 2014

हैकर्स से सावधान !

✏ आजकल हैकर्स सोशल नेटवर्किंग ✉ साइट के खाते हैक करने के बाद उस खातों का इस्तेमाल अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड में कर रहे हैं।
हैकर किसी जानकारी को गलत तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अनवांटेड स्पैम एप्लीशन ✳ के जरिए हैकर्स आसानी से किसी भी अकाउंट को हैक कर सकते हैं। हैकर्स पहले किसी एप्लीकेशन का लिंक भेजता है और उस लिंक पर जैसे ही यूजर्स क्लिक करता है पासवर्ड 〽 की जानकारी उन तक पहुंच जाती है। खाता हैक होने के बाद इसका उपयोग हैकर्स गलत तरीके से कर सकता है। अकाउंट को हैक करने के बाद हैकरों ने एक ऐसा लिंक या फिर वीडियो, फोटो ✨ खातों में छोड़ना शुरू कर दिया है जिसे क्लिक करने वाले के प्रोफाइल में भी वह लिंक आ जाता है। इस तरह यह सिलसिला दिन-ब-दिन दूसरे खातों में बढ़ता चला जा रहा है। बढ़ते सोशल नेटवर्क ने जहां एक ओर कम्युनिकेशन को बढ़ाया है, वहीं इन्हीं सोशल साइट्स के जरिए हैकर्स के द्वारा इंटरनेट ✴ यूजर्स के कंप्यूटर्स हैकिंग में भी इजाफा हुआ है। इसी तरह की मुश्किलों का बीते दिनों मेँ भारतीयोँ को भी सामना करना पड़ रहा है।
हैकर्स द्वारा देश के फेसबुक तथा अन्या सोश्याल नेटवर्कींग साईटस यूजर्स को अनजान ट्रोजन हॉर्स लिंक भेजे जा रहे हैं। इन पर क्लिक करने वाले के पीसी से जुड़ी पूरी जानकारी डायवर्ट होकर अनजान हैकर्स तक पहुंच रही हैं। हैकिगँ होनेँ से बचने के लिये
⭕ ➡अनवांटेड एप्लीकेशन को क्लिक न करें।
⭕ ➡कोई एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लिंक भेज रहा है तो उस एप्लीकेशन को भूल कर एड न करें।
⭕ ➡साइटों पर फ्री में मिलने वाले वायरस या फिर सॉफ्टवेयर लोड न करें।
⭕ ➡किसी के खाते में अश्लील फोटो या वीडियो है तो उसे नहीं खोलें।
⭕ ➡अपने पासवर्ड को गोपनीय रखें व खाता खोलने के लिए साइबर कैफे के इस्तेमाल से बचें।