गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

पश्चीम की मशहुर लवष्टोरी !!


==>1936 मेँ इंलण्ड के राजा एडवर्ड 8 नेँ राजगद्दी छोड़ते हुए कहा था

"मेँ ये राजगद्दी छोड़रहा हुँ क्युँकि मेँ जानता हुँ जिस स्री से प्रेम कर रहा हुँ उससे मेरी शादी होनेवाला है और ये दोनोँ बात एक साथ इंलण्ड मेँ होना संभव नहीँ ।

राजा एडवर्ड 8 कि प्रेमिका अमेरिकन महिला वेलिस सिम्पसन थी और उनका इससे पहले दो बार तलाख हो चुका था । ये प्रेम प्रकरण की चर्चा उन दिनोँ पुरे युरोप और अमरिका मेँ छाया हुआ था । 1972 मेँ एड़वर्ड की मौत होने तक इस प्रेमीयुगल नेँ फ्राँस मेँ वक्त गुजारा था ।

==> रोमन साम्राज्य का सेनापति एन्टोनी एबं इजिप्त की महारानी क्लियोपेट्रा के बीच युद्ध हुआ था । परंतु सिजर के मृत्यु पश्चात उन दोनोँ के बीच प्यार हो गया था । उनदोनोँ ने साथ अत्महत्या की और उनके इस दर्द भरी गाथा से प्रेरणा लेकर सेक्सपियर नेँ करुण नाटक लिखा ।

==> हलिवुड़ हास्यकलाकार ज्योर्ज र्न्स और ग्रेसी एलेन 1922 मेँ एक दूसरे से मिले ,1926 मेँ शादी की और 40 वर्षतक साथ रहे । इस हास्यकलाकार जोड़ी नेँ रेडिओ टेलिविजन , फिल्मोँ मेँ कामकिया और करोड़ो लोगोँ को हसाया । 1964 मेँ गंभीर विमारी होने के चलते ग्रेसी की मौत हो गई । ग्रेसी के जाने के बाद ज्योर्ज रोज उसके कबर पर जाते उससे बाते करते पायेजाते थे । उन्होने फिर शादी नहीँ की 100 वर्षतक जीवित रहनेवाले ज्योर्ज नेँ आखरीकार दुनिया को अलबिदा कहदिया ।

==> आमेरिका के द्वितीय प्रमुख ज्योन एड्म्स और उनकी पत्नी एबिगैल के बीच गाढ़ प्रेम जीवन पर्यन्त रहा था । 54 वर्ष की वैवाहिक जीवन मेँ कईबार उन्हे एक दुसरे से दूर होना होता था । बिछड़न के इन दिनोँ मेँ लिखेगये खतोँ पर अध्ययन करने पर पताचलता है की वे दोनोँ एक दुसरे को खुब चाहते थे ।

==> पियरी और मेरी क्युरी प्रसिद्ध वैज्ञानिक है इस दंपति ने साथ मिलकर X ROY कि खोज कि थी । विज्ञान के वजह से वो दोनोँ एक दुसरे के नजदिक आये और शादी कर लिया था । जब पियरी ने मेरी को प्रपोज किया तो मेरी नेँ इसे नकार दिया था । क्युँकि मेरी को उनके मूल वतन पोलांड जाना था ,पियरी नेँ मेरी को समझाया की वो भी उनके साथ पोलंड जायेगेँ भले इसके लिये उन्हे विज्ञान छोड़ना पड़े । इसके वाद मेरी नेँ शादी के लिये हाँ करदिया ।
इसके बाद मेरी क्युरी और पियरी क्युरी नेँ साथ मिलकर भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र मेँ साथ मिलकर काम किया और नोवेल प्राईज भी जीता ।