सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

माईक्रोनेशिया - संयुक्त द्वीपराष्ट्र

दक्षिण पेसिफिक महासागर और उत्तर पेसिफिक महासागरकि मध्य मेँ लगभग एक लाख सात हजारकि जनसंख्या के साथ मिक्रोनेशिया राष्ट्र आता है । इसकी सबसे बड़ा सहर कोलोनियामेँ 9,9०० व्यक्ति रहते है और इसकी राजधानी पालिकीरकि जनसंख्या है कुल 5,771 । 10 मई 1979 को इसे विदेशी हुकुमत से स्वतंत्रता मिली थी !मिक्रोनेशिया का राष्ट्रिय गीत एक शिक्षिका नेँ लिखा है वो है इमी मुकीन्डा । इमी मुकीन्डा, स्कुल मेँ पढ़ाने के साथ साथ एम्रोडोरी व बालककोँ संभालने जैसे विषयोँ पर शाम को शीखाति थी । देशवासीओँ को इस द्वीपदेश को स्वर्ग से भी सुंदर बनाने आह्वान करते हुए उन्होने अपनी भावना व्यक्त कि है । Micronesia नाम दो ग्रीक शब्दोँ के मिलन से हुआ है mikrós/"small"/ छोटा +,nēsos/ "island"/द्वीप ) पश्चिमी पासेफिक या प्रशांत महासागर मेँ स्थित यह देश एक द्वीप देश है । माईक्रोनेशिया के पूर्व मेँ आता है और एक द्वीपदेश Polynesia तथा दक्षिण मेँ Melanesia । माईक्रोनेशिया को 6 sovereign देशोँ मेँ बाँटागया है
1.Micronesia
2.Kiribati
3.Marshall Islands
4.Nauru,
5. Palau,
6. तीन अमरीकी अधिकृत द्वीप
Guam,Northern Marianas, andWake Island.

सभी स्वतन्त्र राष्ट्र है अतएब इन क्षेत्रोँ मेँ संयुक्त नियम लागु होता है ।
पश्चिमी सभ्यता का माईक्रोनेशिया से परिचय पहलीवार 1521 मेँ हुआ जब Ferdinand Magellan यहाँ से होते हुए गुजरे थे । कहाजाता है कि Jules Dumont d'Urville नेँ 1832 इसे माईक्रोनेशिया नामदिया , परंतु इसके विरोध मेँ कहाजाता है कि Domeny de Rienzi नेँ उनसे पहले माईक्रोनेशिया नाम सुझाया था ।Micronesia कुल 2100 छोटेबड़े द्वीपोँ को लेकर बना है । क्षेत्रफल 2,700 वर्ग किलोमिटर (1,000 sq mi), और इन द्वीपोँ मेँ सबसे बड़ा है Guam 582 वर्ग km (225 sq mi) क्षेत्रफल के साथ । ये पुरा क्षेत्र चार द्वीपसमुह से बना हुआ है ,
1.theCaroline Islands, 2.theGilbert Islands, 3.Mariana Islands, 4.Marshall Islands.