बुधवार, 21 जनवरी 2015

इतिहास को लेकर बादविवाद करना गलत है....

इंग्लन्ड मेँ एक महान ऐतिहासिक हुए थे एडमंड़ वर्क ! वो सारा विश्व का इतिहास लिखरहे थे वो भी लगातार 30 वर्षोँ से ....
पर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होने अपनी जीवनभर कि जमा पुँजी इस ऐतिहासिक ग्रन्थ को आग के हवाले कर दिया !!!!!
घटना बड़ेबड़े ऐतिहासिक घटनाओँ से छोटी थी जिसे मि. एडमंड संकलित कर रहे थे !
दरसल उनके घर के पिछे एक व्यक्ति का कत्ल हो गया व अपराधी भी मौके पर पकड़ागया । घर के वाहर शोर सुन एडमंड भी वहाँ पहचँगये और लोगोँ से कत्ल का वजह पुछने लगे । वहाँ मौजुद लोगोँ ने अलग अलग कारण बताया ,सभी के मन्तव्य मेँ विरोधाभाष को देख मि. एडमंड घर मेँ लौटगये और ऐतिहासिक को आग मेँ जलाकर राख करदिया ।
उन्होने संभवतः सोचा होगा कि ताजा घटना मेँ जब सत्य सामने होने पर भी लोग एकराय बनानहीँ पाये तो मेँ तो संपूर्ण मानवजाति पर एक ग्रन्थ लिखरहा हुँ इसे नि:स्पक्ष होनाहोगा न कि एकतरफा !!!!!!
इतिहास संपूर्ण सत्य नहीँ होता परंतु यह अतीत को याद रखने का एक आधार है । इतिहास को लेकर वादविवाद करने से अछा होगा हम उससे सबक लेँ कि आगे इसतरह कि गलती फिर न हो क्युँ कि याद रहे इतिहास खुदको दौहराता है ।