गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

पश्चीम की मशहुर लवष्टोरी !!


==>1936 मेँ इंलण्ड के राजा एडवर्ड 8 नेँ राजगद्दी छोड़ते हुए कहा था

"मेँ ये राजगद्दी छोड़रहा हुँ क्युँकि मेँ जानता हुँ जिस स्री से प्रेम कर रहा हुँ उससे मेरी शादी होनेवाला है और ये दोनोँ बात एक साथ इंलण्ड मेँ होना संभव नहीँ ।

राजा एडवर्ड 8 कि प्रेमिका अमेरिकन महिला वेलिस सिम्पसन थी और उनका इससे पहले दो बार तलाख हो चुका था । ये प्रेम प्रकरण की चर्चा उन दिनोँ पुरे युरोप और अमरिका मेँ छाया हुआ था । 1972 मेँ एड़वर्ड की मौत होने तक इस प्रेमीयुगल नेँ फ्राँस मेँ वक्त गुजारा था ।

==> रोमन साम्राज्य का सेनापति एन्टोनी एबं इजिप्त की महारानी क्लियोपेट्रा के बीच युद्ध हुआ था । परंतु सिजर के मृत्यु पश्चात उन दोनोँ के बीच प्यार हो गया था । उनदोनोँ ने साथ अत्महत्या की और उनके इस दर्द भरी गाथा से प्रेरणा लेकर सेक्सपियर नेँ करुण नाटक लिखा ।

==> हलिवुड़ हास्यकलाकार ज्योर्ज र्न्स और ग्रेसी एलेन 1922 मेँ एक दूसरे से मिले ,1926 मेँ शादी की और 40 वर्षतक साथ रहे । इस हास्यकलाकार जोड़ी नेँ रेडिओ टेलिविजन , फिल्मोँ मेँ कामकिया और करोड़ो लोगोँ को हसाया । 1964 मेँ गंभीर विमारी होने के चलते ग्रेसी की मौत हो गई । ग्रेसी के जाने के बाद ज्योर्ज रोज उसके कबर पर जाते उससे बाते करते पायेजाते थे । उन्होने फिर शादी नहीँ की 100 वर्षतक जीवित रहनेवाले ज्योर्ज नेँ आखरीकार दुनिया को अलबिदा कहदिया ।

==> आमेरिका के द्वितीय प्रमुख ज्योन एड्म्स और उनकी पत्नी एबिगैल के बीच गाढ़ प्रेम जीवन पर्यन्त रहा था । 54 वर्ष की वैवाहिक जीवन मेँ कईबार उन्हे एक दुसरे से दूर होना होता था । बिछड़न के इन दिनोँ मेँ लिखेगये खतोँ पर अध्ययन करने पर पताचलता है की वे दोनोँ एक दुसरे को खुब चाहते थे ।

==> पियरी और मेरी क्युरी प्रसिद्ध वैज्ञानिक है इस दंपति ने साथ मिलकर X ROY कि खोज कि थी । विज्ञान के वजह से वो दोनोँ एक दुसरे के नजदिक आये और शादी कर लिया था । जब पियरी ने मेरी को प्रपोज किया तो मेरी नेँ इसे नकार दिया था । क्युँकि मेरी को उनके मूल वतन पोलांड जाना था ,पियरी नेँ मेरी को समझाया की वो भी उनके साथ पोलंड जायेगेँ भले इसके लिये उन्हे विज्ञान छोड़ना पड़े । इसके वाद मेरी नेँ शादी के लिये हाँ करदिया ।
इसके बाद मेरी क्युरी और पियरी क्युरी नेँ साथ मिलकर भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र मेँ साथ मिलकर काम किया और नोवेल प्राईज भी जीता ।

सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

माईक्रोनेशिया - संयुक्त द्वीपराष्ट्र

दक्षिण पेसिफिक महासागर और उत्तर पेसिफिक महासागरकि मध्य मेँ लगभग एक लाख सात हजारकि जनसंख्या के साथ मिक्रोनेशिया राष्ट्र आता है । इसकी सबसे बड़ा सहर कोलोनियामेँ 9,9०० व्यक्ति रहते है और इसकी राजधानी पालिकीरकि जनसंख्या है कुल 5,771 । 10 मई 1979 को इसे विदेशी हुकुमत से स्वतंत्रता मिली थी !मिक्रोनेशिया का राष्ट्रिय गीत एक शिक्षिका नेँ लिखा है वो है इमी मुकीन्डा । इमी मुकीन्डा, स्कुल मेँ पढ़ाने के साथ साथ एम्रोडोरी व बालककोँ संभालने जैसे विषयोँ पर शाम को शीखाति थी । देशवासीओँ को इस द्वीपदेश को स्वर्ग से भी सुंदर बनाने आह्वान करते हुए उन्होने अपनी भावना व्यक्त कि है । Micronesia नाम दो ग्रीक शब्दोँ के मिलन से हुआ है mikrós/"small"/ छोटा +,nēsos/ "island"/द्वीप ) पश्चिमी पासेफिक या प्रशांत महासागर मेँ स्थित यह देश एक द्वीप देश है । माईक्रोनेशिया के पूर्व मेँ आता है और एक द्वीपदेश Polynesia तथा दक्षिण मेँ Melanesia । माईक्रोनेशिया को 6 sovereign देशोँ मेँ बाँटागया है
1.Micronesia
2.Kiribati
3.Marshall Islands
4.Nauru,
5. Palau,
6. तीन अमरीकी अधिकृत द्वीप
Guam,Northern Marianas, andWake Island.

सभी स्वतन्त्र राष्ट्र है अतएब इन क्षेत्रोँ मेँ संयुक्त नियम लागु होता है ।
पश्चिमी सभ्यता का माईक्रोनेशिया से परिचय पहलीवार 1521 मेँ हुआ जब Ferdinand Magellan यहाँ से होते हुए गुजरे थे । कहाजाता है कि Jules Dumont d'Urville नेँ 1832 इसे माईक्रोनेशिया नामदिया , परंतु इसके विरोध मेँ कहाजाता है कि Domeny de Rienzi नेँ उनसे पहले माईक्रोनेशिया नाम सुझाया था ।Micronesia कुल 2100 छोटेबड़े द्वीपोँ को लेकर बना है । क्षेत्रफल 2,700 वर्ग किलोमिटर (1,000 sq mi), और इन द्वीपोँ मेँ सबसे बड़ा है Guam 582 वर्ग km (225 sq mi) क्षेत्रफल के साथ । ये पुरा क्षेत्र चार द्वीपसमुह से बना हुआ है ,
1.theCaroline Islands, 2.theGilbert Islands, 3.Mariana Islands, 4.Marshall Islands.

बुधवार, 21 जनवरी 2015

इतिहास को लेकर बादविवाद करना गलत है....

इंग्लन्ड मेँ एक महान ऐतिहासिक हुए थे एडमंड़ वर्क ! वो सारा विश्व का इतिहास लिखरहे थे वो भी लगातार 30 वर्षोँ से ....
पर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होने अपनी जीवनभर कि जमा पुँजी इस ऐतिहासिक ग्रन्थ को आग के हवाले कर दिया !!!!!
घटना बड़ेबड़े ऐतिहासिक घटनाओँ से छोटी थी जिसे मि. एडमंड संकलित कर रहे थे !
दरसल उनके घर के पिछे एक व्यक्ति का कत्ल हो गया व अपराधी भी मौके पर पकड़ागया । घर के वाहर शोर सुन एडमंड भी वहाँ पहचँगये और लोगोँ से कत्ल का वजह पुछने लगे । वहाँ मौजुद लोगोँ ने अलग अलग कारण बताया ,सभी के मन्तव्य मेँ विरोधाभाष को देख मि. एडमंड घर मेँ लौटगये और ऐतिहासिक को आग मेँ जलाकर राख करदिया ।
उन्होने संभवतः सोचा होगा कि ताजा घटना मेँ जब सत्य सामने होने पर भी लोग एकराय बनानहीँ पाये तो मेँ तो संपूर्ण मानवजाति पर एक ग्रन्थ लिखरहा हुँ इसे नि:स्पक्ष होनाहोगा न कि एकतरफा !!!!!!
इतिहास संपूर्ण सत्य नहीँ होता परंतु यह अतीत को याद रखने का एक आधार है । इतिहास को लेकर वादविवाद करने से अछा होगा हम उससे सबक लेँ कि आगे इसतरह कि गलती फिर न हो क्युँ कि याद रहे इतिहास खुदको दौहराता है ।